Random Video

Hyderabad Fire Video: हैदराबाद में AC से जले तार, आग से 17 लोगों की मौत | Gulzar House | Charminar

2025-05-18 36 Dailymotion

Hyderabad Fire Video: हैदराबाद से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। रविवार की सुबह चारमिनार (Charminar) के पास गुलजार हाउस (Gulzar House) इलाके में एक इमारत में भीषण आग लग गई। यह हादसा सुबह करीब पांच से छह बजे के बीच का है, जब अधिकतर लोग सो रहे थे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.

#hyderabadfireaccident #hyderabadfirenews #gulzarhousefire #telanganafire